गिरडीह, अप्रैल 21 -- पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में मंगलवार सुबह युवा योग महोत्सव शिविर का उद्घाटन कबीर ज्ञान मंदिर में किया जाएगा । सोमवार को प्रातः योग कक्षा के बाद पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी रणधीर कुमार गुप्ता व भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन कान्त के साथ पतंजलि परिवार गिरिडीह सदस्यों की बैठक हुई । इस बैठक मे रणधीर ने बताया कि सोमवार 21 अप्रैल को स्वामी रामदेव के दो परम शिष्य स्वामी विश्वदेव एवं स्वामी कौशल देव का आगमन हरिद्वार से गिरिडीह मे हुआ । जिनके द्वारा एक विशेष योग शिविर कबीर ज्ञान मन्दिर में मंगलवार यानि आज 22 अप्रैल से 26 अप्रैल शनिवार सुबह तक होगा। नवीन कान्त ने बताया कि गिरिडीह शहर के योग प्रेमी इस शिविर में पहुंचकर विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने शहर के लोगों से निवेदन किया कि सभी योग साधक सुबह 5...