जमुई, दिसम्बर 21 -- सिकंदरा, निज प्रतिनिधि परिवार विकास कार्यालय लछुआड़ में ग्रामीण स्तर पर युवाओं द्वारा संचालित परियोजनाएं के तहत कार्यक्षेत्र के संस्थान से जुड़े युवाओं को अपने पसंद के मुताबिक पेड़ का वितरण किया गया। जिसमें आम, अमरूद, कटहल, सांगवान, महुगनी इत्यादि पेड़ दर्जनों युवा युवतियों को दिया गया। साथ ही संस्थान के सचिव भावानंद जी ने उपस्थित सभी युवाओं को पेड़ पौधे की महत्ता एवं उसके संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी का आदान-प्रदान किये। उन्होंने कहा कि आप युवा देश के भविष्य हैं आप गांव की बेहतरी के लिए आपकी भूमिका अहम होगी योजना बनाऐं कि कैसे आपका गांव सुन्दर सुसंस्कृत होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य आर्थिक विकास के क्षेत्र में आप जो सीखते और अच्छी जानकारी रखते हैं उसे अन्य युवाओं के साथ भी शेयर करें। जो पेड़ आप लगाने जा रहें हैं उसे लगाने ...