बस्ती, सितम्बर 24 -- बस्ती। भाजपा युवा मोर्चा नेता ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में ब्लड बैंक कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता प्रदीप चौधरी ने बताया कि यहां से स्वैच्छिक रक्तदाताओं को डोनर कार्ड दिया जाता है। स्वैच्छिक रक्तदाता आवश्यकता पड़ने पर कार्ड के आधार पर राज्य के किसी भी जिले के राजकीय ब्लड बैंक से रक्त प्राप्त कर सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि ओपेक चिकित्सालय कैली ब्लड बैंक के अधिकारी, कर्मचारी इस आदेश को नहीं मानते हैं। वे जिला चिकित्सालय से जारी स्वैच्छिक ब्लड डोनर कार्ड को मान्यता ही नहीं देते हैं। जिला चिकित्सालय के कार्ड पर रक्त देने से मना कर देते हैं। शिकायती पत्र देने वालों में भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, राजन कन्नौजिया, पल्लव श्रीवास्तव, पिंकू श्रीवास्तव, अमरनाथ मोदनवाल आदि उ...