चतरा, सितम्बर 27 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित युवा मैत्री केन्द्र में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम सह विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व युवा मैत्री केंद्र की संचालक एएनएम सुशीला कुमारी ने किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच, पोषण परामर्श और मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया गया। एएनएम सुशीला ने कहा कि यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा और महिलाओं, किशोरियों व बच्चों के स्वास्थ्य को मजबूत करने का लक्ष्य रखता है। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...