चतरा, सितम्बर 23 -- इटखोरी निज प्रतिनिधि। इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित युवा मैत्री केंद्र में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के पांचवें दिन सोमवार को स्वस्थ नारी सशक्त नारी अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय इटखोरी की छात्राओं ने भाग लिया इस दौरान युवा मैत्री केंद्र की संचालक एएनएम सुशीला कुमारी ने कस्तूरबा की छात्राओं को हीमोग्लोबिन , बीएम जांच समेत अन्य जांच के साथ साथ माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम संबंधी प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया । इस मौके पर सहयोगी के रूप में रूबी कुमारी, रंजु कुमारी, समीना कुमारी, सुनैना कुमारी समेत अन्य का नाम शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...