चतरा, मई 29 -- इटखोरी निज प्रतिनिधि चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो कार्यक्रम का आयोजन 28 मई को युवा मैत्री केंद्र इटखोरी में किया। इस कार्यक्रम में एएनएम सुशीला कुमारी काउंसलर के रूप अपने अब तक के अनुभव को उन्होंने वहां साझा किया और बताया कि किस प्रकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भस्मीकरण यंत्र का निर्माण किया और लोगों को उसके उपयोग के बारे में भी बताया साथ ही साथ माहवारी में उपयोग हुए भीगे हुए पैड को किस प्रकार से सही निपटारा किया जाए तथा उसके दौरान जो भ्रांतियां उत्पन्न हो रही थी सबके मन में उसको उन्होंने दूर किया यह सफर इतना आसान नहीं था कि जिस विषय पर लोग मुंह नहीं खोलते हैं उस विषय पर उनकी चुप्पी तोड़ने की कोशिश कर रही हैं। इसलिए सभी से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्य...