बरेली, नवम्बर 21 -- फोटो : बीएलवाई 61 बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय में युवा महोत्सव 'उमंग' का समापन शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. स्मिता जैन ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संगीत विभाग की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्या प्रो. संध्या रानी शाक्य ने छात्राओं को व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया। क्विज, बंदनवार, कुकिंग, फैंसी ड्रेस, मेहंदी, आशुवाद, सुरसंगम और नृत्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। संचालन प्रो. रंजू राठौर और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. संध्या सक्सेना ने किया। यहां प्रो. मनीषा राव, प्रो. अनुभूति, प्रो. मनोज कुमार, डॉ. रविन्द्र कुमार, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. निशा वर्मा, डॉ. अन्नू महाजन आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...