गुड़गांव, अक्टूबर 10 -- गुरुग्राम। जिला युवा महोत्सव-2025 की तैयारियों के लिए एडीसी वत्सल वशिष्ठ की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई। इसमें महोत्सव आयोजन, प्रतिभागियों की भागीदारी, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। जिला युवा महोत्सव राष्ट्रीय युवा महोत्सव (10-12 जनवरी 2026) की तैयारियों का हिस्सा है। इसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, सामुदायिक सौहार्द, भाईचारा, साहस और सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देना है। एडीसी वत्सल वशिष्ठ ने कहा कि सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियां पूरी सजगता से निभाएँ और समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि स्थल पर सुरक्षा, बिजली, स्वास्थ्य और यातायात की व्यवस्थाएं पहले से दुरुस्त कर ली जाएं। अधिकारी मौके पर रहकर निगरानी सुनिश्चित करें। एडीसी ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं...