दरभंगा, जनवरी 10 -- दरभंगा। युवा महोत्सव से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा में निखार आएगा। शिक्षक छात्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाते हैं, ताकि वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें। यद्यपि आगे बढ़ाने से हमारे छात्रों के सामने समस्याएं भी आती हैं, फिर भी वे उनसे बिना घबराए, पूरे आत्मविश्वास एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर अवश्य ही आगे बढ़ते रहेंगे। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में शनिवार को चार दिवसीय इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल 'अनंतनाद' के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने उक्त बातें कही। कुलपति ने शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय परिवार का अंग बताते हुए कहा कि इस समारोह में आयोजक निष्पक्ष भाव से छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को परखकर उनमें और निखार लगाएंगे।...