मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर। एलएनटी कॉलेज में गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। इस दौरान विभिन्न विधाओं में विजयी प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता रानी ने सम्मानित किया। समूह गायन में आरोहि श्रीवास्तव, शिरीष सिंह, इशिता पांडेय, सूमह लोक नृत्य में शगुन, आस्था, शमीक्षा, मीनाक्षी, अंशु प्रिया, रिचा और वक्तृव में समीक्षा को प्राचार्या की ओर से सम्मानित किया गया। समूह लोक नृत्य में द्वितीय, समूह गायन में द्वितीय और वक्तृत्व में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय कीसंस्कृति विभाग की समन्वयक डॉ. ममता कुमारी और सहयोगी सुल्तान अली को भी सम्मानित किया गया। प्राचार्या ने सभी को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी...