विकासनगर, अक्टूबर 30 -- युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में आयोजित युवा महोत्सव में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने लोकगीतों और लोकनृत्यों की प्रस्तुति दीं। जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। महोत्सव में लोक नृत्य में द इंडियन पब्लिक स्कूल विकासनगर पहले स्था पर रहा। जबकि, लोक गीत में रैनबो चिल्ड्रन एकेडमी पहले स्थान पर रही। विजेताओं को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया। गुरुवार को युवा महोत्सव का शुभारंभ विधायक मुन्ना सिंह चौहान, कनिष्ठ प्रमुख अनिल तोमर और बीडीओ शक्ति सिंह ने दीप जलाकर किया। इसके बाद स्वागत गीत के साथ प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें छात्रों ने जौनसारी, कुमाउनी, गढ़वाली आदि लोकगीत और नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा। इस दौरान विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने छात्रों की प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार क...