गुड़गांव, नवम्बर 13 -- गुरुग्राम। सेक्टर-51 के गुरुग्राम विश्वविद्यालय में आयोजित युवा महोत्सव शंखनाद-6 के दूसरे दिन गुरुवार को रंग, संगीत और सांस्कृतिक उत्सव की गूंज चारों ओर रही। गायक राज महावर और संजीत सरोहा ने मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके लोकप्रिय गीतों पर छात्र-छात्राएं देर तक थिरकते रहे और पूरा कैंपस तालियों की गूंज से भर गया। युवा महोत्सव की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. संजय कौशिक ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी देव प्रसाद भारद्वाज, पार्षद सोनिया यादव, समाजसेवी विनोद मित्तल, सुशील बदरवाल, सुनील जिंदल, जगदीश ग्रोवर, चिदाम्बर, संजीत सिरोहा, यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. संजय अरोड़ा उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर दिनभर चलने वाली प्रतिस्पर्धाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभ...