संभल, मार्च 7 -- एसएम कॉलेज में रानी रामकली सांस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में 6 मार्च से 8 मार्च 2025 तक युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया जा रहा है। गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ़ हेमंत कुमार ने मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद और रानी रामकली के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्चन करके किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की गरिमा अक्षुण्य है। आज की युवा पीढ़ी को संस्कृति से परिचित कराना ही महत्वपूर्ण कार्य है। डॉ. जितेंद्र कुमार, संयोजक, सरकारी कार्यक्रम समिति ने युवाओं को भारतीय संस्कृति को संजोए रखने की प्रेरणा दी। डॉ. राम अधार सिंह यादव, संयोजक रानी रामकली सांस्कृतिक क्लब ने क्लब के द्वारा भारतीय संस्कृति को संजोकर रखने की प्रयासों के विषय में जानकारी देते हुए युवा मह...