हजारीबाग, दिसम्बर 18 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि स्नातकोत्तर कला एवं संस्कृति पर्षद के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव झूमर 2025 का बृहस्पतिवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि वह इस आयोजन से बहुत प्रभावित है । उन्होंने कहा कि महिलाओं की वृहत भागीदारी ने प्रभावित किया। कहा कि भारत फिर से अपने पुराने स्थान को विश्व में तभी स्थापित कर सकता है जब पुरुष और महिला एक साथ मिलकर भारत को आगे ले जाएंगे। ऐसे ही आयोजनों में हम अपने विद्यार्थियों को देखकर यह समझते हैं कि कैसे अपनी अगली पीढ़ी को हम सब ने अपनी सांस्कृतिक संप्रदाय को हस्तांतरित किया। आज जो हमारे विद्यार्थी हैं, यही कल के भारत है। कुलपति ने शोधार्थी पुष्कर की संचालन प्...