अयोध्या, दिसम्बर 3 -- - अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम - प्रतियोगिताओं में समूह नृत्य, समूह गीत, पेंटिंग, डिक्लेमेशन, कहानी लेखन और कविता लेखन रही शामिल अयोध्या, संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में जनपद स्तरीय एक दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में किया गया। महोत्सव के दौरान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि युवा राष्ट्र की ऊर्जा हैं। आज के युवा केवल प्रतियोगिताओं में ही नहीं, बल्कि तकनीक, कला, विज्ञान, खेल और संस्कृति में अपनी पहचान बना रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन देवेश मिश्रा ने किया तथा आयोजन की जिम्मेदारी रोशनी श्रीवास्तव के पास रही। जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि...