पलामू, जनवरी 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के जनता शिवरात्रि कॉलेज में चल रहे युवा महोत्सव के तहत मंगलवार को रंगोली, पेंटिंग, सोलो गीत, समूह गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवा महोत्सव में छात्र-छात्राएं बढ़चढ़ कर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। रंगोली में स्वाति प्रथम, सोनम को द्वितीय व रंजन को तृतीय स्थान मिला। पेंटिंग में पायल प्रथम, पूर्णिमा द्वितीय, रंजन तृतीय, सोलो गीत में नीतु कुमारी प्रथम, सचिन कुमार द्वितीय, समूह गीत में करीना बानो एवं स्वीटी प्रथम, साक्षी, तमन्ना, अंजु एवं पायल द्वितीय स्थान प्राप्त की। प्राचार्य डॉ एसके पांडेय ने रंगोली प्रतियोगिता का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। ऐसे प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा में निखार आता है। कॉलेज के ...