फरीदाबाद, नवम्बर 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के फरीदाबाद-झज्जर जोन के जोनल युवा महोत्सव का सोमवार से पलवल स्थित सरस्वती महिला कॉलेज में आगाज हुआ। पहले दिन छह मंचों पर 20 इवेंट्स की प्रतिस्पर्धाएं संपन्न कराई गईं। इस जोनल युवा महोत्सव में फरीदाबाद और पलवल के करीब 38 कॉलेजों के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मंगलवार को दूसरे दिन 18 इवेंट आयोजित किए जाएंगे। पहले हरियाणवी स्किट मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। स्किट के कलाकारों ने उपस्थित जनों एवं कलाकारों को खूब गुदगुदाया। जोनल युवा महोत्सव के उद्घाटन पर जिला उपायुक्त डॉ हरीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ एडीसी जयदीप, सिटी मैजिस्ट्रेट अप्रितम सिंह, डीएसपी डॉ मनोज, सीएमओ डॉ सतेंद्र वशिष्ठ सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहे। महोत्सव के पहले द...