वाराणसी, फरवरी 25 -- वाराणसी, संवाददाता। बीएचयू कला संकाय के वार्षिक युवा महोत्सव 'संस्कृति-2025 के दूसरे दिन देशभक्ति लघु नाट्य से देश के अमर शहीदों को मंच पर जीवंत किया। समापन समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक और कलात्मक प्रतियोगिताएं भी हुई। इसमें लघु नाटक, समूह गायन, मेहंदी, पोस्टर मेकिंग, संभाषण, वाद-विवाद, कविता पाठ, क्रिएटिव डांस जैसी विधाओं में प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महोत्सव के दूसरे दिन प्रमुख आकर्षणों में लघु नाटक, विदेशी समूह गायन और ललित कला प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। युवाओं ने लघु नाट्य में अमर शहीदों के बलिदान को मंच पर जीवंत कर दर्शकों को भावुक कर दिया। वहीं समूह गायन ने श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। कलाकारों की प्रभावशाली अभिव्यक्ति और सशक्त अभिनय ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि सम...