बिजनौर, फरवरी 19 -- चांदपुर क्षेत्र के गांव दरबाड़ा में स्थित विवेकानंद महाविद्यालय के विशाल प्रांगण में युवा महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। युवा महोत्सव के कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मला ठाकुर एवं संचालन डॉक्टर माहे साफिया ने किया। विवेकानंद महाविद्यालय दरबाड़ा में बुधवार को महाविद्यालय में युवा महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदार सेवा सिंह विधायक प्रतिनिधि डॉ हरिसिंह ढिल्लों कॉलेज के प्रबंधक इंजी अतुल कुमार चौहान व पीयूष कुमार खलील उर रहमान अशोक कुमार डॉ शिप्रा मित्तल एवं अमित मित्तल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कुछ संस्कृतिक कार्यक्रम ऐसे रहे की लोगो मन मोह लिया। जिसमें पीर मौहम्म...