रांची, नवम्बर 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज की सांस्कृतिक समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव की शुरुआत सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ हुई। महोत्सव का उद्देश्य छात्राओं की सृजनात्मक, सांस्कृतिक और कलात्मक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। पहले दिन साहित्यिक, संगीत, ललित कला व नाट्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, जिनमें क्विज, भाषण, वाद-विवाद (हिंदी व अंग्रेजी), शास्त्रीय व सुगम संगीत गायन, पाश्चात्य एकल गायन, भारतीय व पाश्चात्य समूह गीत, देशभक्ति व लोक गीत, मेहंदी (एक हाथ), क्ले मॉडलिंग, पोस्टर निर्माण, कोलाज, स्पॉट फोटोग्राफी (विषय- युवा महोत्सव), एकांकी, स्किट व मूकाभिनय शामिल थे। साहित्यिक प्रतिस्पर्द्धाओं की जिम्मेदारी डॉ उर्वशी व डॉ नेहा कौर, संगीत की सुजाता मजूमदार व मृणालिनी अखौरी, ललित कला कार्यक्रम ...