जामताड़ा, दिसम्बर 18 -- युवा महोत्सव में खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का दिखाए जोहर जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिला खेल कार्यालय द्वारा गुरूवार को इंडोर स्टेडियम जामताड़ा में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025-26 का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में जिले के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया। जहां भाषण, कविता लेखन, चित्रकला और लोकगीत जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने कला और संस्कृति में अपनी महारत दिखाई। वहीं भाषण प्रतियोगिता में पारुल भारती ने प्रथम स्थान हासिल कर समा बाँध दिया। उनके बाद श्रद्धा पंडित ने द्वितीय और अन्नपूर्णा झा ने तृतीय स्थान पाकर अपनी प्रतिभा साबित की। जबकि कविता लेखन में श्वेता कुमारी ने उत्कृष्ट रचना प्रस्तुत कर पहला स्थान जीता। किरण कुमारी और जानवी कुमारी क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला में सोनाल ...