चम्पावत, अक्टूबर 12 -- लोहाघाट। विकासखंड में ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान युवाओं ने गीत और संगीत से रंग भर दिया। रविवार को नगर के युवा भवन में युवा कल्याण विभाग और पीआरडी की ओर से आयोजित महोत्सव का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह ढेक ने कहा। उन्होंने कहा कि महोत्सव के माध्यम से छुपी हुई प्रतिभा को मंच मिलता है, जिससे युवाओें को भविष्य में अपने कॅरियर को निखारने में मदद मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...