बिजनौर, फरवरी 20 -- वर्धमान कॉलेज बिजनौर में चल रहे युवा महोत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत युवाओं के उत्साहपूर्ण प्रतिभाग से हुआ। प्रथम दिन की तरह दूसरे दिन भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सीएम जैन व कन्वीनर प्रोफेसर एस.के. शोन, कॉर्डिनेटर डॉ. अंजू बंसल, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डा. वैशाली पूनिया आदि प्राध्यापकगणों ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। गुरुवार को इन कार्यक्रमों में पेंटिंग ऑन द स्पॉट, कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता, कार्टून मेकिंग प्रतियोगिता, सलाद मेकिंग, स्वरचित कविता प्रतियोगिता, क्विज़ प्रतियोगिता, कैंपस फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग, स्किट प्रेजेंटेशन, पेपर क्राफ्टिंग , इंस्ट्रुमेंटल सोलो, सोलो सिंगिंग व ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में...