बगहा, दिसम्बर 8 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। ललित नारायण मथिला विश्वविद्यालय में इंटर कॉलेज युवा महोत्सव का आयोजन अब पांच से आठ जनवरी तक किया जाएगा। स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के कारण आयोजन की तिथियों में बदलाव किया गया है। पूर्व में युवा महोत्सव का आयोजन 15 से 18 दिसंबर तक किया जाना था। विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने बताया कि कुछ अन्य इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं का शेड्यूल भी बदला गया है। इंटर कॉलेज एथलेटिक्स (महिला एवं पुरुष) का आयोजन अब 21-22 दिसंबर तक विवि मुख्यालय में किया जाएगा। इंटर कॉलेज बॉल बैडमिंटन (महिला एवं पुरुष) अब पांच से छह जनवरी तक आयोजित होगी। इंटर कॉलेज फुटबॉल (महिला) का आयोजन 16 से 17 जनवरी तथा इंटर कॉलेज हैंडबॉल (महिला एवं पुरुष) का आयोजन अब छह से सा...