मुरादाबाद, अप्रैल 4 -- राजकीय महाविद्यालय भोजपुर में आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव का समापन कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस महोत्सव में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन समारोही का डॉक्टर सरस्वती ने किया कार्यक्रम का निर्देशन एवं अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य द्वारा की गई। प्रतिभागी छात्रों ने अपने सुरों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर पूजा निर्माणिया ने किया। इस प्रतियोगिता में अलमीजा नूर पुत्री रियासत हुसैन ने प्रथम स्थान जैबुन निशा पुत्री मोहम्मद नासिर ने द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान अरबाज पुत्र साकिर हुसैन ने प्राप्त किया। छात्रों ने रचनात्मकता के नए आयाम स्थापित करते हुए अपशिष्ट सामग्री का उपयोग करते हुए अनूठ...