मधुबनी, अक्टूबर 11 -- मधुबनी,एक संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाता जागरूकता के तहत शुक्रवार को स्वीप कोषांग ने जे.एम.डी.पी.एल. महिला कॉलेज मधुबनी में "लोकतंत्र में युवाओं का योगदान" विषय पर एक विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आनंद शर्मा, स्वीप आइकॉन पूनम मिश्रा एवं वरीय अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि "यह दौर युवाओं का दौर है" और जिले के युवा मतदाताओं के सहयोग से मधुबनी को बिहार में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाला जिला बनाने का लक्ष्य रखा गया है। डीएम ने आयोजन के लिए स्व...