अलीगढ़, दिसम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एसआईआर को लेकर शुक्रवार को लाल डिग्गी हैबिटेट सेंटर में भाजयुमो की ओर से वृहद सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें प्रांत, ब्रज व पश्चिमी क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि एसआईआर में वोट का सत्यापन नहीं होना बड़ी चिंता का विषय है और दूसरी ओर नए वोट बनवाने के लिए लोग रुचि नहीं ले रहे हैं। कहा कि गंभीर मामला है इसको भाजपा युवा मोर्चा को तन्मयता के साथ पूरा कराना होगा। जिम्मेदारी देते हुए कहा कि एक-एक वोट का सत्यापन कराने व 18 से अधिक आयु वाले युवाओं के घर जाकर वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। लाल डिग्गी कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने कहा कि वर्तमान...