लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- लखीमपुर। मेरा युवा भारत की जिला इकाई की ओर से संचालित युवा मंडलों में किए जा रहे सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इस पहल का उद्देश्य युवाओं को समाजोपयोगी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। जिला युवा अधिकारी संकल्प शुक्ला ने बताया कि आवेदन केवल उन्हीं युवा मंडलों से लिए जाएंगे जिन्होंने अपने इलाके में उत्कृष्ट कार्य कर समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला हो। उन्होंने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है। युवा मंडल और उसके पंजीकृत सदस्य माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले मंडलों का मूल्यांकन उनकी गतिविधियों, समाजोपयोगी कार्यों और युवा सहभागिता के आधार पर किया जाएगा। आवेदन ...