लातेहार, अप्रैल 8 -- चंदवा, प्रतिनिधि। श्रीरामनवमी के अवसर पर युवा भारत चंदवा ने आदर्श रविराज के नेतृत्व में बस स्टैंड चंदवा में अखाड़ा का आयोजन किया। प्रयागराज और कोलकाता से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। आंनद तांडव ने उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। स्थानीय कलाकारों ने भी कई हैरतअंगेज कारनामे दिखाएं। अखाड़े में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले कलाकारों के अलावा झांकियों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। अखाड़ा कार्यक्रम को संबोधित करते बतौर मुख्यातिथि राजकुमार पाठक ने कहा कि शास्त्र के ज्ञान के साथ शस्त्र का ज्ञान भी आवश्यक है। आत्मरक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को शस्त्र का ज्ञान अर्जित करना चाहिए। वहीं सुरेंद्र वैध ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। र...