लातेहार, अक्टूबर 16 -- चंदवा प्रतिनिधि। युवा भारत चंदवा के बैनर तले बुधवार की रात हाई स्कूल खेल स्टेडियम में आयोजित भव्य नाइट शो ने लोगों का दिल जीत लिया। संगीत,नृत्य और रोशनी का अनोखा संगम दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। सारेगामापा और सुर संग्राम फेम गायिका शालिनी दुबे की शानदार प्रस्तुतियों पर पूरा मैदान झूम उठा। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक प्रकाश राम एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कमिटी द्वारा अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश राम ने कहा कि युवा भारत ने चंदवा की संस्कृति, एकता और भाईचारे को नई ऊंचाई दी है। उन्होंने आदर्श रविराज और उनकी टीम की अनुशासित व समर्पित कार्यशैली की प्रशंसा की। विधायक ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मकता और सामंजस्य का संदेश देता है। कार्यक्रम में नंदनी द्वारा गायिक...