लातेहार, अप्रैल 25 -- चंदवा प्रतिनिधि। असहाय दलित युवक गुड्डू राम का निधन गुरुवार की सुबह हो गया। गुड्डू अपने परिजनों के साथ हाई स्कूल खेल स्टेडियम के नीचे रहता था। जैसे ही इसकी जानकारी युवा भारत के सदस्यों को हुई तो,इनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में जुट गए। उप-प्रमुख अश्विनी मिश्रा को इसकी जानकारी देते हुए लकड़ी की मांग की गई, उन्होंने अंचल अधिकारी से वार्ता कर लकड़ी का इंतजाम करवाया। वहीं शव ले जाने हेतु शव वाहन की व्यवस्था विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विजय दुबे ने कराई। गुरुवार शाम को देवनद तट पर गुड्डू राम का अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर संटु गुप्ता, अंकित गोलू, मुकेश सिंह, गोपाल जयसवाल, सचिन कुमार, विनय वर्मा रिक्की, रंजन सिंह, विजय कुमार, अक्षय यादव समेत कई लोगों का सरहानीय प्रयास रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...