लोहरदगा, जून 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल एसएसबी 32वीं वाहिनी के कंपनी कमांडर मनीष कुमार चौबे के नेतृत्व में हाई स्कूल और मिडिल स्कूल किस्को के विद्यार्थियों के साथ क्षेत्र में नशामुक्ति अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कियागया। सशस्त्र सीमा बल 32वीं वाहिनी के अधिकारियों और जवानों ने मिडिल स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ हाथों में तख्तियां लेकर किस्को मुख्य चौक, थाना चौक समेत विभिन्न इलाकों में नशापान से दूरी बनाए जाने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान तंबाकू छोड़ें, स्वस्थ और निरोग रहें, गुटखा तंबाकू स्वास्थ्य और परिवार वालों की जिंदगियां लील जाती है, ऐसी कई स्लोगन हाथों में लिए जागरूकता रैली निकाली गई। नशापान के विरुद्ध एसएसबी 32वीं वाहिनी के अधिकारियों-जवानों और हाई और मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने इसे...