कोटद्वार, जुलाई 13 -- अम्बेडकर मंच की ओर से सिमलचौड़ स्थित ए टू जैड सॉल्यूशन केंद्र में रविवार को शिक्षित युवा बेरोजगारों के लिए कॅरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। काउंसिलिंग में युवाओं को बेहतर कैरियर बनाने पर जानकारी दी गई। काउंसिलिंग का आरंभ मुख्य अतिथि एल आर एस वर्ल्ड कॉलेज मुरादाबाद के पुस्तकालय विभागाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विशेष शिक्षकों का उपलब्ध न होना चिंता का विषय है इसके लिए नवयुवकों को विशेष शिक्षा में अपना भविष्य बनाना चाहिए। वहीं युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर भी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। मंच संरक्षक प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयो को बड़ी संख्या में मर्ज किया जा रहा है। इसके लिए भी विशेष शिक्षकों की निय...