टिहरी, फरवरी 26 -- भिलंगना ब्लॉक के नैलचामी पट्टी के चामी गांव में आयोजित पौराणिक पांडव नृत्य में कलाकारों ने शानदार अभिनय किया। श्रद्धालुओं ने पांच पांडव से लेकर अन्य देवी-देवताओं के पश्वाओं से खुशी-खुशहाली का आशीर्वाद लिया। चामी गांव में आयोजित पांडव नृत्य में घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने शिकरत करते हुए देवताओं से क्षेत्र की समृद्धि का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि पांडव नृत्य और देवी-देवताओं की पूजा अर्चना हमारी पौराणिक परंपरा रही है। वर्तमान में भी लोग अपनी परंपरा को संजोए रखने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रशासक बसुमती घणाता,नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट,विजय राम भट्ट,राजेंद्र सिंह रावत,राजेन्द्र सजवाण आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...