हरिद्वार, अक्टूबर 13 -- गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में चल रहे दो दिवसीय युवा जागरण शिविर का सोमवार को विधिवत समापन हुआ। शिविर में देशभर के विभिन्न राज्यों-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार आदि से पहुंचे सैकड़ों युवाओं ने भागीदारी की। शिविर का उद्देश्य युवाओं में आत्मबल, नैतिक मूल्यों, व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत करना रहा। शिविर के दौरान प्रतिभागियों ने संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी से भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने युवाओं को जीवन में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और सकारात्मक सोच अपनाने का संदेश दिया। समापन सत्र में शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने कहा कि परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास के लिए युवाओं को बीज की तरह गलना होगा, ताकि वे विराट वृक्ष की तरह समाज को छाया और प्रेरणा दे सकें।

हिंदी ह...