हल्द्वानी, मई 10 -- हल्द्वानी। शनिवार को 'हरित ज्योति ग्रीन इंटर्नशिप कार्यक्रम' का शुभारंभ मेयर गजराज बिष्ट ने किया। विकासार्थ विद्यार्थी उत्तराखंड प्रांत (एसएफडी) द्वारा आयोजित इस तीन माह के कार्यक्रम में युवाओं को पर्यावरण जागरूकता और सतत विकास के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। मेयर ने इसे पर्यावरण संरक्षण और युवा नेतृत्व के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाना, सतत विकास को बढ़ावा देना और युवाओं को पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करना है। सौरव बसेड़ा, डॉ. डिगर सिंह फर्स्वाण, हिमानी गोस्वामी, धीरज गरकोटी, आर्यन बेलवाल, सूरज रमोला, कौशल बरखानी, शिप्रा बसेड़ा, प्रियंका डालाकोटी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...