वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उर्वरक एवं रसायन राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि युवा बदलाव के वाहक हैं। वे क्रांति के सूत्रधार भी हैं। बिना युवाशक्ति के देश विश्वगुरु नहीं बन सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि देश की विकास यात्रा में युवाओं की भागीदारी हो और उन्हें आगे बढ़ने के तमाम अवसर मिलें। वह शनिवार को बनारस रेल इंजन कारखाना के सिनेमा हाल में आयोजित 16वां प्रधानमंत्री रोजगार मेला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। उन्होंने पांच केंद्रीय विभागों के 141 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए। राज्य मंत्री ने युवाओं का आवाह्न किया कि वे नौकरी जरूर करें लेकिन खुद को अपग्रेड भी करते रहें। उन्होंने कहा कि यह सफलता केवल आपकी मेहनत से ही नहीं, बल्कि परिवार, गुरुजनों औ...