रांची, अक्टूबर 13 -- रातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के बड़काटोली के युवा फुटबॉलरों के बीच सोमवार को समाजसेवी ओमशंकर गुप्ता ने जर्सी तथा जूते बांटे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें आगे लाने के लिए जरूरी प्रयास नहीं किए जाते। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इन युवा प्रतिभाओं की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। 'गांव के युवा ही देश का भविष्य हैं। यदि उन्हें सही दिशा और सहयोग मिले तो वे अपने गांव, शहर और राज्य के साथ देश का नाम भी रोशन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...