मुंगेर, नवम्बर 28 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिए जारी पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर 24 नवंबर से नामांकन व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। विश्वविद्यालय ने चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेज़ सत्यापन की अंतिम तिथि 27 नवंबर निर्धारित की थी, जो गुरुवार को समाप्त हो गई। अब दस्तावेज सत्यापन करा चुके विद्यार्थी ही 28 नवंबर, शुक्रवार तक अपना ऑनलाइन नामांकन अथवा रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कर सकते हैं। पहली मेरिट लिस्ट : 3560 विद्यार्थियों का चयन- मुंगेर विश्वविद्यालय ने पीजी सेमेस्टर-1 के लिए पहली मैरिट लिस्ट में कुल 3560 विद्यार्थियों को चयनित किया था। सत्यापन अवधि पूरी होने के बाद अब विश्वविद्यालय शुक्रवार तक शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूरी करेगा। अबतक हुए नामांकन व रजिस्ट्रेश...