हमीरपुर, अक्टूबर 28 -- हमीरपुर, संवाददाता। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की एसीपी योजनार्न्तगत राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र में सौ दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने किया। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि कुलदीप निषाद ने कहा कि सरकार युवाओं को स्वरोजगारी बनाने के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है। इसलिए सभी प्रशिक्षार्थी मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्वयं का रोजगार अपनाये। इसके लिए यदि धन की कमी आड़े आये तो जिला उद्योग केंद्र व खादी ग्रामोद्योग द्वारा ऋण की सुविधा मुहैय्या कराई जाएगी। उद्यान विभाग के राजकरण सिंह ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। गृह विज्ञान की प्रवक्ता उपासना मिश्र...