देहरादून, अगस्त 1 -- पंचायतों के चुनावी संग्राम में ऐसे चेहरों ने भी चमक बनाई, जिन्होंने पहले से इस जिम्मेदारी पर रहते हुए गांव को चमकाया। गांव वालों के विश्वास पर खरे उतरे इन प्रत्याशियों को ग्रामीणों ने फिर से पंचायत के विकास की चाबी सौंपी है। हिन्दुस्तान टीम ने ऐसे चुनिंदा नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों से बात की। उनसे जीत का राज जाना, साथ ही भविष्य की उनकी योजनाओं को लेकर बता की। कफनौल वालों ने पति के बाद पत्नी बनाया प्रधान नौगांव। उत्तरकाशी के नौगांव विकासखण्ड के कफनौल गांव में पति चंद्रशेखर पंवार के बाद अब गांव वालों ने पत्नी अनीता पंवार को प्रधान चुना है। चंद्रशेखर ने अपने कार्यकाल में गांव का पंचायत भवन बनाया, गांव के लिए सड़क और रास्ते बनाए। इतना ही नहीं उन्होंने गांव में शादी-विवाह के लिए वेडिंग प्वाइंट भी पंचायत की निधित से बनाया।...