भदोही, नवम्बर 26 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को युवा प्रतिभा परीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें कुल 790 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग की। परीक्षा में शामिल हर विद्यार्थियों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी बनी रही। केएनपीजी कालेज में शिक्षा साथी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित परीक्षा में कुल 790 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग की। परीक्षा फाउंडर मनीष कुमार ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं की क्षमताओं की पहचान कर उन्हें स्टार्टअप डिजिटल स्किल्स, जॉब-ओरिएटेंड वर्कशाप और टीचर ट्रेनिंग जैसी 21वीं सदी की कौशल आधारित शिक्षा से जोड़ना है। ताकि उनका भविष्य और अधिक सशक्त उज्जवल हो सके। यह परीक्षा बच्चों की बदलती सोच को दिशा देने के साथ-साथ उनके लिए रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर खोलने में भी महत्वपूर्ण भ...