बलिया, दिसम्बर 17 -- बलिया, संवाददाता। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित फेफना खेल महोत्सव के फाइनल राउंड का उद्घाटन मंत्री अनिल राजभर ने किया। नरही खेल मैदान पर आयोजित उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने किया। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर दोनों अतिथियों के साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र का स्वागत किया। खेल समारोह के पहले दिन एथलेटिक्स एवं क्रिकेट खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। फुटबॉल, कबड्डी एवं एथलेटिक्स के खेल आयोजन भी होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत में सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मंत्री ने खेल महोत्सव के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि 'केंद्र व राज्य सरकार खेल व खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासि...