पिथौरागढ़, सितम्बर 10 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। जिला स्तर पर बॉक्सिंग, तैराकी, ताईक्वांडो प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नैनीसैनी में जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में सफल धारचूला से विराट सिंह, राजकौशल, कृष कुमार, कमलेश धामी, प्रकाश धामी व कनालीछीना से पारस कुमार, सुमित कुमार का चयन राज्य स्तर पर तैराकी प्रतियोगिता के लिए हुआ। स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता हुई। जिसमें कौशिक द्विवेदी, दिव्यांशु सिंह, आयुष बिष्ट, वेदांत लोहिया, प्रणव सिंह राणा, सागर सिंह नेगी, सर्वज्ञ लुंठी, करन सिंह, उज्ज्वल कोहली का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ। बालिका वर्ग में रिचा भाटिया, भूमिका मेहरा, प्रियांशी कोरंगा, मेघा जोशी, अनामिका सहि...