मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 2 -- शुकतीर्थ स्थित गुर्जर धर्मशाला में वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमें गुर्जर समाज के गणमान्य व्यक्तियों सहित क्षेत्रीय सांसद चंदन चौहान सहित अनेक समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर गुर्जर समाज से एकता व सम्मान तथा राजनीतिक भागेदारी तथा युवाओं की शिक्षा पर बल दिया। कार्यक्रम में गुर्जर समाज के उत्थान के लिए शैक्षिक व राजनैतिक स्तर को मजबूत करने पर बल दिया गया। साथ ही गुर्जर धर्मशाला में 20 केवी क्षमता का सोलर प्लांट लगाने की घोषणा की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, शहीद गुर्जरवीर हरवेन्द्र पंवार, सचिन कुमार, धनसिंह कोतवाल, गुर्जर समाट मिहिरकुल हूण, गुर्जर सम्राट मिहिरभोज के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी अशोक कटारिया ने कहा कि...