नई दिल्ली, मई 2 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। देश की सड़क सुरक्षा और सुरंग निर्माण की कमान युवा पेशेवरों के हाथों में होगी। इसके लिए आधा दर्जन युवाओं की सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय में नियुक्ति होने जा रही है। इस बाबत सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 17 अप्रैल को कार्यालय ज्ञापन जारी किया है। इसमें प्रमुख रूप से मंत्रालय (मुख्यालय) में सुरंग जोन, रोड सेफ्टी इंजीनियरिंग एवं मानक-अनुसंधान जोन में कम से कम आधा दर्जन युवा पेशेवरों को भर्ती करने का फैसला किया गया है। इनको जीवन बीमा से लेकर हवाई यात्रा की सुविधा दी जाएगी और प्रति माह 70,000 रुपये बतौर वेतन प्रदान किए जाएंगे। परियोजनाओं की निगरानी करेंगे युवा पेशेवर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरंग जोन में नियुक्त होने वाले युवा पेशेवरों के कंधों पर सुरंग परियोजना की डीपीआर की ...