गोपालगंज, जून 27 -- शहर के वीएम फील्ड में 6 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ ,हाइट व चेस्ट की माप, हाई जंप, लॉन्ग जंप में शामिल हुए अभ्यर्थी गृहरक्षक बहाली की प्रक्रिया के चौथे दिन 558 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित, कुल 842 अभ्यर्थियों ने निबंधन कराकर दी परीक्षा इंफो:- 1400 अभ्यर्थी आमंत्रित किए गए थे शुक्रवार को फोटो नंबर 13 गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में बिहार सरकार के निर्देशानुसार चल रही गृहरक्षक बहाली प्रक्रिया में शुक्रवार को पहुंचे अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में अपना दमखम दिखाया। जिसमें 6 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ ,हाइट व चेस्ट की माप, हाई जंप, लॉन्ग जंप में अपना पूरा जोर दिखाते हुए प्रयास किया। वैसे अधिकांश अभ्यर्थी इसमें सफल नहीं हो सके। लेकिन, जो सफल हुए वे काफी खुश नजर आ रहे थे। वहीं, गृहरक्षक बहाली प्रक्रिया के चौथे ...