गोपालगंज, अगस्त 13 -- 25 अगस्त से शुरू होगी बिहार मुक्त विद्यालयी द्वितीय माध्यमिक परीक्षा दो पालियों में होगी परीक्षा, लिखने में असमर्थ परीक्षार्थियों के लिए लेखक की सुविधा गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित द्वितीय माध्यमिक सैद्वातिंक परीक्षा 25 अगस्त से शुरू होकर 2 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। इस परीक्षा के लिए बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले मिलेगा। निर्धारित समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं दिव्यांग या लिखने में असमर्थ परीक्षार्थियों के लिए नन-मैट्रिक स्तर के लेखक उपलब्ध कराए जाएंगे। यह सुविधा केवल पात्र परीक्षार्थियों को नियमों के अनुसार ही दी जाएगी। प...