गोपालगंज, जून 26 -- यू-डायस डाटा एंट्री नहीं करने पर बच्चे होंगे सरकारी लाभ से वंचित विभाग के निर्देश का अनुपालन नहीं करने पर विद्यालयों पर होगी कार्रवाई गोपालगंज/पंचदेवरी, एक संवाददाता। जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को 30 जून तक यू-डायस पोर्टल पर शिक्षक और छात्र का डाटा अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि तक डाटा अपलोड नहीं करने वाले विद्यालयों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सरकार की ओर से पूर्व में यह प्रक्रिया 5 जून तक पूरी करने का निर्देश था। जिसे बढ़ाकर अब 30 जून कर दिया गया है। इसके बाद कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। विभाग के अनुसार अब तक कई सरकारी और निजी स्कूलों ने डाटा अपलोड नहीं किया है, जिसके चलते उन्हें नोटिस जारी किया ...