गोपालगंज, मई 27 -- डीईओ ने कहा कि यू-डायस कोड के अभाव में भी नामांकन किया जाएगा बच्चों और अभिभावकों में असमंजस और नाराजगी की है स्थिति फुलवरिया। एक संवाददाता क्षेत्र के कई सरकारी और निजी विद्यालय अब तक यू-डायस कोड (विद्यालय की विशिष्ट डिजिटल पहचान संख्या) से वंचित हैं। जिसके चलते उच्च कक्षाओं में नामांकन की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक नामांकन को लेकर लगातार परेशान हो रहे हैं। प्रभावित छात्र प्रतिदिन ब्लॉक संसाधन केंद्र और प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन, स्पष्ट दिशा-निर्देशों के अभाव में उन्हें भ्रामक और विरोधाभासी जानकारी मिल रही है। इससे बच्चों और अभिभावकों में असमंजस और नाराजगी लगातार बढ़ रही है। शिक्षकों का कहना है कि लगभग सात वर्ष पहले कुछ विद्यालयों को यू-डायस कोड आवं...